राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से बुंदेलखंड मैराथन 12 जनवरी को विभिन्न आयु वर्गो में कराई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
युवा वर्ग में 30 किमी, आयु 17 से 45 वर्ष प्रथम को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार व तृतीय को 21 हजार नकद पुरस्कार एवं बाल मैराथन 10 किमी 12 से 16 वर्ष प्रथम को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार, तृतीय को 51 सौ नकद पुरस्कार एवं ओल्ड 7 किमी आयु 46 से 60 वर्ष प्रथम 11 हजार, द्वितीय को 51 सौ, तृतीय को 21 सौ नकद दिए जाएंगे। दौड़ समापन और पुरस्कार वितरण पंडित गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा महोबा में होगा। प्रवेश शुल्क 200 रुपये जिसमें टी-शर्ट, एनर्जी पेय दिया जाएगा। बुंदेलखंड क्षेत्र के 15 जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसमें महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, दामोह, सतना, कटनी शामिल है। मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए पंजीयन द्दश्चद्वह्यद्ग1ड्डठ्ठ4ड्डह्य.श्रह्मद्द पर ऑनलाइन कराना अनिवार्य होगा। अंतिम तिथि 31 दिसंबर 20 है। युवा मैराथन का प्रारंभ स्थान पंडित बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर मप्र ओल्ड वॉकथान का प्रारंभ नवोदय विद्यालय नौगांव मप्र से होगी। यह जानकारी दिनेश कुमार उपक्रीड़ाधिकारी ने दी।
0 टिप्पणियाँ