छठवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुंबईया कलाकार एवं क्षेत्रीय प्रतिभाएं प्रदर्शित कर रही हैं अपनी प्रतिमाएं ,खजुराहो के फिल्म महोत्सव के इस मंच से बीती रात जहां जाने माने सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार राजेश पुरी ने अपने संस्मरण सुनाकर दर्शकों को मनोरंजन किया तो वही छतरपुर से आए इप्टा के कलाकारों ने ,"जात ही पूछो साधु की" बुंदेली नाटक ने खूब गुदगुदाया एवं वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था पर एक करारा व्यंग भी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया ।
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शाम बुंदेलखंड नाट्य कला समिति झांसी के ग्रुप द्वारा रंग संगीत से शुरू हुई , इसके बाद समारोह के संयोजक राजा बुंदेला ,अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया, मंच पर चर्चित धारावाहिक "हम लोग" में लल्लू का किरदार निभाने वाले रंगमंच टीवी व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश पुरी, फिल्म समीक्षक अजीत राय ,खेरी सरपंच प्रियंका पांडे ,विक्रमपुर में पदस्थ शिक्षिका ममता बुंदेला का सम्मान किया गया, इसके अलावा स्थानीय बच्चों में जिज्ञासा प्रजापति ,शिवांगी साहू ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति प्रदान की ।
आयोजन में मुंबई के कलाकारों द्वारा फोक डांस प्रस्तुत किया गया साथ ही फिल्मी दुनिया मुंबई के रोहन ग्रुप के कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी दी ।
खजुराहो के पास ग्राम पंचायत खैरी सरपंच श्रीमती प्रियंका पांडे के द्वारा अपने पंचायत में किए गए विकास कार्यों एवं विशेष करके इनके सम-सामयिक विषयों को लेकर गाय गए गीतों के हुए वायरल पर इन्हें आज मंच के माध्यम से पुरस्कृत किया गया, इनके द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक बहुत ही सुंदर गीत लिखा गया और गाया गया जो काफी वायरल भी हुआ था इस गीत को इन्होंने मंच के माध्यम से प्रस्तुति भी प्रदान की, साथ ही जिज्ञासा प्रजापति का नृत्य प्रस्तुति भी काफी सराहनीय रहे और लोगों ने इनके प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाई एवं सराहना मिली ।
खजुराहो नृत्य समारोह जैसे- जैसे अपने उतार पर है वैसे वैसे लोगों की जिज्ञासा बढ़ रही है और लोग स्काई -9 ऐप के माध्यम से तो कार्यक्रम देख ही रहे हैं साथ ही शिल्पग्राम प्रांगण में भी भीड़ बढ़ना प्रारंभ हो गई है, हालांकि बढ़ती हुई भीड़ को देखकर स्क्रीन भी लगाई गई एवं खानपान के हेतु शिल्पग्राम स्थित एक मेला भी लगाया गया है जहां पर लोग अपना खूब समय पास कर रहे हैं एवं साथ ही फिल्म महोत्सव का आनंद भी उठा रहे हैं ।
राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
0 टिप्पणियाँ