खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कुछ इस तरह हुई, : Khajuraho International Film Festival

 छतरपुर - प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले फिल्म समारोह का शुभारंभ आज 17 दिसंबर को प्रसिद्ध फिल्म कलाकार शक्ति कपूर ने किया है। खजुराहो फिल्म समारोह के शुभारंभ अवसर पर पेरू के राजदूत कार लोज, इक्वाडोर के राजदूत हैक टोज, अर्जेंटीना के संस्कृति सचिव भी मौजूद रहे।









इस अवसर पर फिल्म अभिनेता एवं आयोजक राजा बुंदेला ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार का कार्यक्रम ज्यादातर वर्चुअल ही रखा गया है। उन्होंने कहा कि सीमाओं के अंदर रहकर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी। पेरू के राजदूत ने खजुराहो की तारीफ करते हुए कहा कि यह सचमुच विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, यहां की सुंदरता और मंदिर अति रमणिक है और हम इस फिल्म समारोह की भी प्रशंसा करते हैं।

वहीं, अर्जेंटीना के संस्कृति सचिव ने फिल्म समारोह की तारीफ की है। इस मौके पर कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए हैं। अभिनेत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का मंच से सम्मान किया है। यह समारोह 23 दिसंबर को संपन्न होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ