IND vs AUS: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की रविंद्र जडेजा की बेन स्टोक्स से तुलना

मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। जडेजा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बेशकीमती साझेदारी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने तीन विकेट विकेट अपने नाम किए। जडेजा के ऑलराउंड खेल के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर किया। इसी बीच, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीपदास गुप्ता जडेजा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने इस ऑलराउंडर की तुलना बेन स्टोक्स से की है। 



स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए दीपदास गुप्ता ने कहा, 'जडेजा का दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को रिप्लेस करना मेरे दिमाग में है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पिछले सालों में बल्लेबाजी की है। आमतौर पर, लोग यह सोचते हैं कि जडेजा एक गेंदबाज हैं और वह बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत पूंजीकृत नहीं किया है। लेकिन, मैं हमेशा सोचता हूं कि उन्होंने बाकी कई बल्लेबाजों के मुकाबले पिछले सालों में बेहतर प्रदर्शन किया है। वह हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं और पिछले साल वह टॉप रैंक गेंदबाजों की लिस्ट में भी शुमार थे।'

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा की तुलना बेन स्टोक्स से करते हुए कहा, 'वह इस समय जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह जाहिर तौर पर बेन स्टोक्स वाले ब्रैकेट में ही हैं। यहां तक आईपीएल के दौरान मैंने कहा था कि वह चार नंबर पर भी सीएसके के लिए खेल सकते थे। वह घरेलू क्रिकेट में कई बार तिहरा शतक भी लगा चुके हैं, वहां पर रन बनाने इतना आसान नहीं होता है। वह सौराष्ट के लिए नंबर चार पर खेलते हैं, लेकिन इंडिया के लिए वह नंबर सात या आठ पर आते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को ज्यादा सीरियस नहीं लिया।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ