मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए करानी होगी कोविड-19 की जांच
बंगरा। पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जाने वाले मतगणना एजेंटों और प्रत्याशियों के लिए पास तो अनिवार्य होगा। इसके अलावा कोविड-19 की जांच भी करानी होगी। एजेंटों को अपने साथ निगेटिव जांच की रिपोर्ट लेकर जानी होगी, जिसके बाद ही उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश प्राप्त होने के बाद डीएम ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। पंचायत चुनाव के लिए विकासखंड बंगरा के सभी ग्रामों में 15 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसमें जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए वोट डाले गये थे, जिसकी दो मई को मतगणना होगी। बंगरा विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्रामों की मतगणना मां शारदा महाविद्यालय घुराट, बंगरा में होगी, दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना कार्य समाप्ति तक चलेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतगणना व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, गणना अभिकर्ताओं का प्रवेश सक्षम अधिकारी द्वारा पहचान पत्र जारी करने के बाद ही होगा। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मतगणना स्थल पर जाने वाले प्रत्येक गणना एजेंट को तभी प्रवेश मिलेगा, जब उनके पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट एवं मुंह पर मास्क लगा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी प्रत्याशी और उनके मतगणना एजेंट इससे पूर्व ही अपनी जांच करा लें अन्यथा प्रवेश ना मिलने पर वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
महानगर में पानी का लाकडाउन
झांसी। महानगर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पानी की आपूर्ति नहीं हुई। पानी के ‘लॉकडाउन’ के कारण लोगों को बड़ी परेशानी हुई। किसी ने हैंडपंप से पानी भरा तो किसी ने टैंकर के पानी से अपनी प्यास बुझाई। बुधवार से पानी की आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद है
कुएं में गिरी गाय, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
खोही। नयागांव चित्रकूट थाना अंतर्गत भरतघाट घोरासी मंदिर के कुएं में मंगलवार की दोपहर में एक गाय गिर गई। छपाक की आवाज सुनकर मंदिर में मौजूद संतों ने देखा तो लभगभ 50 फुट गहराई में गाय पड़ी थी।
तत्काल स्थानीय लोगों ने रस्सी डालकर गाय को निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दी। नगर पंचायत के दस कर्मचारी पहुंचे और लगभग ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। संतों ने मंदिर के पास बने कुएं की बाट को ऊंचा कराने की मांग की है।
बजरंगबली से निदान की प्रार्थना
चित्रकूट/खोही। संकट मोचन भगवान हनुमान की जयंती पर धर्मनगरी के प्राचीन हनुमान मंदिरों सहित मानिकपुर, मऊ, भरतकूप, राजापुर के मंदिरों में भी हनुमान जयंती मनाई गई। जयंती पर मंदिरों को सजा गया था। कोरोना गाइड लाइन के आधार पर भक्तों ने मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए। इस मौके पर भक्तों ने महामारी के संकट से निदान दिलाने की प्रार्थना की।..
व्यापारियों की आवाज थे श्यामबिहारी
उरई। व्यापारी नेता पूर्व सांसद श्यामबिहारी मिश्रा के निधन पर राठ रोड स्थित शंकर वैंक्वेट हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
ब्लाकों में होगी मतगणना, दोपहर 12 बजे से मिलेंगे रुझान
उरई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में मतगणना सभी ब्लाकों के चिह्नित स्थानों पर की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी ब्लॉकों में तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के लिए ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे से हार जीत के रुझान आना शुरू हो जाएंगे
डेढ़ दशक से प्रधानी चला रचा इतिहास
अतर्रा। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहूसत तेंदुही में एकमात्र बिरादरी का घर होने के बावजूद अशोक सिंह विकास कार्यों के बलबूते लगातार तीन बार से प्रधानी का चुनाव जीत रहे हैं। वह पहली बार 2005 में चुनाव मैदान में उतरे। यहां से वह पहली बार निर्वाचित हुए। वर्ष 2010 और वर्ष 2015 में उनके सिर प्रधानी का ताज रहा।
ऑक्सीजन लेवल कम तो लेटें पेट के बल
बांदा। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे के बीच ऑक्सीजन कमी की भी समस्या हो रही है। ऑक्सीजन स्तर कम होने से पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। आलम यह है कि समय पर ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की सांसें थम रही हैं। शरीर में आक्सीजन कम होने की समस्या को मरीज पेट के बल लेटकर दूर कर सकते हैं।
श्रद्धा के साथ मनाई गई हनुमान जयंती
महोबा। मंगलवार को हनुमान जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। महावीरन, बजरंगबली व बालाजी हनुमान मंदिर में भक्तों ने विधि विधान से आराधना कर परिवार की खुशहाली मांगी। कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नंगे पांव गोरखगिरि की पांच किलोमीटर की परिक्रमा की। परिक्रमा के दौरान भक्तों ने कोविड नियमों का पालन किया। वहीं, कोरोना संक्रमण बढ़ने से तमाम भक्तों ने घरों में ही हनुमान चालीसा, बजरंग बाण व सुंदरकांड का पाठ कर पूजा अर्चना की।
बीमार शिक्षकों को मतगणना कार्य से मुक्त करने की मांग
महोबा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर बीमार शिक्षकों को मतगणना कार्य से मुक्त करने की मांग की
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ