बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रूपये, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दिये दान
केंद्र पर गेहूं बेच सकेंगे किसान
महोबा। रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए जारी क्रय नीति में आंशिक संशोधन किया गया। मंडी स्थल के बाहर स्थापित क्रय केंद्रों से राजस्व ग्रामों के संबद्घीकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। अब किसान जिले में स्थापित किसी भी केंद्र पर अपना गेहूं बेच सकेंगे। इस संबंध में सचिव अशोक कुमार मिश्र ने आदेश जारी किया है। शासन के इस नए आदेश से किसानों को अब गेहूं बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। (संवाद)
चुनावी ड्यूटी में गई फोर्स, थाने में हमराही के साथ बचे रह गए थानेदार
झांसी। जालौन में पंचायत चुनाव के मतदान के चलते जनपद का सत्तर फीसदी फोर्स वहां भेज दिया गया। इस वजह से तमाम थानों में सिर्फ थानेदार ही बचे रह गए। कई जगह सिर्फ हमराह और थानेदार ही बचे रहे। कई थानेदारों को पीआरडी जवानों के भरोसे काम चलाना पड़ा।
गरीब परिवार को तीन माह में 25 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति के मान से नि:शुल्क मिलेगा
झांसी के लिए बड़ी राहत, 39 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली
झांसी। ऑक्सीजन की कमी दूर करने को लेकर किए जा रहे सरकार के प्रयासों का असर दिखने लगा है। सोमवार को झांसी में 39 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ गई। ऐसे में लगभग चार दिनों का स्टॉक झांसी को मिल गया है। बुधवार को भी 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आने की उम्मीद है
जालौन व कोंच विकास खंड 70 से 80 फीसदी मतदान.
जालौन, कोंच। गांव की सरकार बनाने के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। ब्लॉक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 446 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 63 पदों में 60 पदों के लिए (तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध तय हो चुके हैं) 273 उम्मीदवार एवं सिकरीराजा, सहाव व शहजादपुरा सीट के लिए जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो चुके हैं।
109 साल की रामदुलैया भी वोट डालने पहुंचीं
जालौन। तहसील क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी 109 वर्षीय रामदुलैया जब अपने पोलिंग बूथ परिजनों के सहारे पहुंची तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गई। ठीक से चलने, देखने और सुनने में असमर्थ रामदुलैया का चुनाव के प्रति उत्साह देख सभी ने उनकी एक बार फिर से प्रशंसा की।
बता दें कि रामदुलैया अब तक देश की सबसे अधिक उम्र की महिला है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन ली है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में रामदुलैया को मां कहकर उनके हौसले की प्रशंसा की थी। राम दुलैया का कहना है कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है, सरकार हमारे लिए ही बनती है और हम ही उसे बनाने में अपनी भूमिका नहीं निभाएंगे तो गलत बात होगी।
होम आइसोलेसन में मध्यप्रदेश को बनायें आइडियल - मुख्यमंत्री चौहान
लॉकढाउन खुलते ही दिखी रौनक
चित्रकूट। दो दिनों के लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजारों में रौनक देखने को मिली। सहालग होने से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के निवासी सामान खरीदारी के लिए पहुंचे। दुकानों में अन्य दिनो की अपेक्षा अधिक ग्राहक देखे गए। कुछ स्थानों पर अधिक भीड़ भाड़ रही। जहां कोरोना काल के नियमों का उल्लघंन देखने को मिला।
पहाडों में बसे गांवों में पेयजल संकट
चित्रकूट
रामनगर/मऊ। इस साल रामनगर क्षेत्र के गांवों में भी पानी का संकट गहराने लगा है। क्षेत्र के गांवों में लगे अधिकतर हैंडपंपों से पानी नहीं आ रहा है। मजबूरी में सुदूर क्षेत्र के जल स्रोतों से पानी लाते है। जिन गांवों में पानी की समस्या अधिक है। वहां पर टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है। पानी लेने के लिए लंबी कतारें लगी रहती है।
महिला प्रत्याशी निपटा घरेलू काम, पुरुष संभालें कमान
बांदा। पंचायत चुनाव में महिला दावेदारों की भी खासी संख्या है। हालांकि कुछेक को छोड़कर अधिकांश महिला प्रत्याशी सिर्फ मुखौटा हैं। उनके प्रचार की कमान उनके घर के पुरुषों के हाथ में है। ऐसे में साफ है कि जीत के बाद महिलाएं घर का कामकाज निपटाएंगी और उनके पति या पुत्र गद्दी चलाएंगे।
पल्हरी में 29 को नहीं होगा प्रधानी का चुनाव
बांदा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान यहां 29 अप्रैल को है। ग्राम पंचायत पल्हरी के प्रधान पद प्रत्याशी जगत यादव की मृत्यु 24 अप्रैल को होने पर उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली के तहत प्रधान पद का निर्वाचन रद्द किया गया है।
1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है
न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
महोबा। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर शुक्ला, अनिल शर्मा, सुरेंद्र नारायण मिश्रा व अमरचंद्र राजपूत के आकस्मिक निधन पर सोमवार को जिला अधिवक्ता समिति ने शोकसभा की। इसमें दो मिनट का मौन धारण करते हुए दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ