पं.नेहरू की क्षतिग्रस्त मूर्ति देखकर भड़के कांग्रेसी
झांसी। पूर्व प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता उनकी क्षतिग्रस्त मूर्ति अब तक न बदले जाने से भड़क उठे। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख मौके पर नवाबाद पुलिस पहुंच गई। नगर निगम अफसरों को भी मौके पर आना पड़ा। अफसरों के एक माह के भीतर मूर्ति बदलवाने का भरोसा देने पर नाराज कार्यकर्ता किसी तरह शांत हुए। क्षतिग्रस्त मूर्ति को कपड़े से ढक दिया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान 6 लाख ग्रामीण पथ विक्रेताओं को देंगे एक-एक हजार रूपये की सहायता राशि
26 थानों में खोली गईं महिला हेल्प डेस्क, कहीं भी नहीं मिलता न्याय
झांसी। महिलाओं के भीतर सुरक्षा का भरोसा जगाने को लंबे चौड़े वायदों के संग मिशन शक्ति की शुरूआत हुई थी। इसके जरिए हर थाने में अलग महिला डेस्क शुरू की गई जिससे महिलाओं से जुड़े मामले जल्दी निपट जाएं और उनको न्याय मिले लेकिन, यह सभी दावे छह महीने बाद भी हकीकत में नहीं उतर सके। थानों में बनी हेल्प डेस्क अब कागजों में सिमट चुकी है। अगर यह हेल्प डेस्क वास्तव में काम करती तो आज गुरसराय में शोहदे की वजह से जान गंवाने वाली किशोरी जीवित होती
कोरोना जंग में वैक्सीन की भूमिका अहम
जालौन। कोरोना के खिलाफ जंग मे कोरोना वैक्सीन अहम भूमिका निभा रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाई जाए। पर कुछ अफवाहें भी फैली हैं। जिसके चलते लोग वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी वैक्सीन को लेकर चिंतित नजर आ रहे थे।
तीस क्विंटल खरीद के फरमान से किसान हलाकान
कोंच। एमएसपी पर हो रही गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सरकार के तीस क्विंटल के नए फरमान से किसान हलाकान हैं। नए सरकारी नियम के मुताबिक अब एक किसान तीस क्विंटल से ज्यादा गेहूं एमएसपी पर नहीं बेच सकेंगे। रातों रात पोर्टल में भी बदलाव कर दिया गया है जिसके चलते कई कई दिनों से क्रय केंद्रों पर डेरा डाले किसान इस बात को लेकर गुस्से में हैं। कारण है कि तीस क्विंटल बेचने के बाद बकाया गेहूं लेकर वह कहां जाएं।
मुख्यमंत्री चौहान: गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या नहीं हो
पहली बैठक में बन गईं ग्राम विकास के लिए समितियां
चित्रकूट/मऊ/मानिकपुर/रामनगर/पहाड़ी। बृहस्पतिवार को जिले के पांचों विकास खंडों की 331 ग्राम पंचायतों में 245 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं 2,752 ग्राम पंचायत सदस्यों की पहली बैठक हुई। इसमें खंड विकास अधिकारियों के अलावा ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में ग्राम पंचायतों में छह समितियों का गठन भी किया गया है। प्रधान व सदस्यों ने अपने गांव के विकास के लिए कुछ कामों की प्राथमिकता बताई है, जिसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है
अस्पताल में गंदगी और दीवार टूटी देख लगाई फटकार
पहाड़ी (चित्रकूट)। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का निरीक्षण किया। सीएचसी परिसर में गंदगी देख इसे जल्द सफाई कराने को कहा। इसके अलावा कुछ स्थानों पर दीवार टूटी देखकर डीएम नाराज हुए और कहा कि यह घोर लापरवाही है।
मंडल के 1097 गांवों में नई सरकारों ने शुरू की पारी
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट की कुल 1407 ग्राम पंचायतों में से 1097 ग्राम पंचायतों में पहली बैठक के साथ ही बृहस्पतिवार को नई सरकार का कार्यकाल शुरू हो गया। शासनादेश के मुताबिक 6 उपसमितियां भी गठित हो गईं। शेष 310 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या कम होने से कोरम के अभाव में शपथ ग्रहण नहीं हुए। कुछेक ग्राम पंचायतों में विभिन्न वाद विवादों और नोकझोंक की मामूली घटनाओं को छोड़कर शपथ ग्रहण आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा।
एंबुलेंस मामले में मुख्तार से एक घंटे पूछताछ
बांदा। बाहुबली विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से जिस एंबुलेंस में मोहानी कोर्ट पेशी में ले जाया गया था, उसकी जांच बाराबंकी पुलिस ने तेज कर दी। बृहस्पतिवार को बाराबंकी पुलिस ने बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के 161 के तहत बयान दर्ज किए। पुलिस ने करीब एक घंटे तक एंबुलेंस से जुड़े प्रकरण पर बाहुबली विधायक मुख्तार से पूछताछ की।
टीकाकरण के लिए नवीन निर्देश जारी
कृषि प्राविधिक सहायकों ने नियुक्ति को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
महोबा। चयनित कृषि प्राविधिक सहायकों ने नियुक्ति के लिए लेकर सदर विधायक राकेश गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उनका चयन कृषि प्राविधिक सहायक में हुआ था।
खेत तालाब योजना के तहत संचयित होगा वर्षा जल, मिलेगा रोजगार
चरखारी (महोबा)। बारिश की बूंदों को सहेजने की कवायद तेज हो गई है। बारिश में खेत का पानी खेत में ही बना रहे, इसको लेकर गुरुवार को डीएम सत्येंद्र कुमार और पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने श्रमदान कर खेत तालाब योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत जिले में 2700 तालाब बनाए जाएंगे। पुराने तालाबों की साफ-सफाई भी की जाएगी।
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ