ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शुक्रवार की शाम ओरछा पहुंचीं। यहां होटल ओरछा पैलेस में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ऐश्वर्या यहां 21 अगस्त को होने वाली मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग में भाग लेंगी। अभिनेता प्रकाश राज एकार्थी समेत यूनिट के अन्य सदस्य भी ओरछा पहुंच चुके हैं। सभी कलाकार ओरछा पैलेस में रुके हुए हैं।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मिलने पर बनता है सकारात्मक दृष्टिकोण
ऐश्वर्या शुक्त्रस्वार को शाम 4 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचीं। इसके बाद कार से ओरछा पहुंचीं। ऐश्वर्या मणिरत्नम निर्देशित साउथ इंडियन फ़ि ल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग के लिए ओरछा पहुंची हैं। यह फिल्म तमिल भाषा के महाकाव्य पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है। इसकी कहानी मणिरत्नम ने स्वयं लिखी है तथा वह निर्देशन करने के साथ इसके सह निर्माता भी हैं। 21 अगस्त को ओरछा के 16 वीं सदी के भव्य महलों और मंदिरों में इस फिल्म की शूटिंग होगी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शूटिंग स्थल पर लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। 22 अगस्त को इसकी शूटिंग ग्वालियर में होगी।
प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए, तुरंत प्रारंभ करें कार्य- मुख्यमंत्री चौहान
मणिरत्नम को भा गई ओरछा की लोकेशन
इसके पहले भी मणिरत्नम ओरछा में अभिषेक बच्चन को लेकर रावण फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं। उस दौरान अभिषेक बच्चन करीब चार दिन तक ओरछा के होटल अमर महल में रुके थे तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर के आसपास इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। बेतवा नदी के रपटे पर भी कुछ सीन फिल्माए गए थे। यह दूसरा मौका है जब मणिरत्नम साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग के लिए ओरछा पहुंचे हैं।
साभार: अमर उजाला
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ