इस बारे में नगर पालिका के प्रशासक (आईएएस) सुधीर कुमार ने बताया की हम बड़े महानगर की तरह वाई-फाई की फ्री सुविधा को बांदा में भी स्थापित करने जा रहे हैं।
जिसमें रोडवेज बस स्टैंड और महेश्वरी देवी मंदिर को वाई-फाई फ्री की सारी सुविधाओ से लैस किया जा रहा है और संबंधित दोनों एरिया में लगे वाई-फाई से 200 मीटर तक कैच करने की पावर क्षमता बढ़ाई जाएगी। वह भी 24 सो घंटे फ्री रहेगा। जिससे सभी आने जाने वाले लोगो को 24 घंटे इस सुविधा का लाभ मिल सकेंगा।
0 टिप्पणियाँ