Buxwah

मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 दिसम्बर को पातालपानी जाएँगे


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 दिसम्बर को टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर इंदौर जिले में उनकी कर्म-स्थली पातालपानी पहुँचकर नमन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हम सभी के श्रद्धा के केंद्र, जनजातीय गौरव, देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, क्रांतिकारी बलिदानी टंट्या मामा भील सभी के लिये पूज्यनीय हैं। उनके द्वारा स्तंत्रता आंदोलन में जो सहयोग दिया गया वह आज भी हमें प्ररेणा देता है। ऐसे महानायक को उनके बलिदान दिवस पर मैं उनकी कर्म-स्थली पातालपानी जाऊँगा और उन्हें नमन करुँगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ