Buxwah

हिंसक हुई नील गाय ने किसान को तब तक पटक पटक कर मारा, जबतक जान... बेहद डरावना है वीडियो

 हमीरपुर जिले में हिंसक नीलगाय ने एक किसान की जान ले ली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीलगाय के हमले का जो वीडियो सामने आया है वो बेहद डरावना है। जिसमें देखा जा सकता है कि नील गाय ने उस किसान पर तब तक हमला किया जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती है।


कुछ लोगों ने नील गाय की तरफ पत्थर भी फेंके ताकि वो डरकर वहां से भाग जाए और किसान की जान बचाए लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई। मृतक किसान का नाम राम आसरे प्रजापति है जिसकी नीलगाय के हमले में मौत हो गई।  किसान की मौत के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने डीएफओ से हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग की है। इसपर डीएफओ ने सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए हैे लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है।

साभार- बुंदेलखंड न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ